What is ITI In Hindi - Difference between NCVT And SCVT In hindi
What is ITI In Hindi - Difference between NCVT And SCVT In hindi इस लेख में हम आपको बताएंगे कि What Is ITI In Hindi और ITI Course In Hindi क्या होता है और इस लेख से मैं आपको बताऊंगा कि Difference Between NCVT And SCVT In Hindi की जानकारी भी देंगे तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें.
Difference between NCVT And SCVT In Hindi
यह जो ITI है यह क्या है और इसमें NCVT और SCVT का क्या मतलब है और What Is Deffrence NCVT And SCVT आप इसके डिफरेन्स बताओं इन दोनों में अच्छा कौन है किसे लेने से बेहतर होगा।
What is ITI In Hindi Information
यदि आप आईटीआई करना चाहते हैं तो मैं तो यही कहुंगा कि आपको पता होना चाहिए कि ये होता क्या है क्या इस Course को करने से सरकारी नौकरी पा सकते हैं इन सब डिटेल्स के साथ सबसे पहले आपको ITI का Full Form बता दें industrial training institute. ITI एक बहुत ही अच्छी Course है जिस Course की पढ़ाई यदि आप अच्छे से करते हैं तो आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं और यही एक ऐसी Course है जिसमें गरीब माता पिता भी अपने बच्चों को करवा सकते हैं क्योंकि डिप्लोमा के मुकाबले इसमें कम खर्च है परन्तु फिर भी आप इस Course को करके अपने Life को सेट कर सकते हैं ।
What Is NCVT And SCVT ?
यहां पर आपको यह पता होना बहुत जरूरी है कि एससीवीटी और एनसीवीटी दो तरीके के सर्टिफिकेट मिलते हैं एक तो SCVT होता है और एक NCVT होता है।
SCVT एक तरह से NCVT का ही हिस्सा माना जाता है इसकी फुल फॉर्म स्टेट कोंसिल ऑफ वोकेशनल होता है SCVT प्रत्येक राज्य के अलग-अलग होते हैं।
NCVT क्या है- यह एक प्रकार की Industrial ट्रेनिंग है जो राष्ट्रीय स्तर की होती है इसकी फुल फॉर्म नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग है जो सारी ट्रेड को मैनेज करती है ये 1956 में शुरू हुआ था जो मिनिस्ट्री ऑफ एम्प्लॉयमेंट एंड लेबर के अंडर आती है।
Difference Between NCVT And SCVT
- SCVT स्टेट लेवल की ट्रेनिंग के लिए होता है और NCVT नेशनल लेवल की ट्रेनिंग के लिए होता है।
- SCVT हर राज्य के लिए अलग अलग होता है जबकि NCVT पुरे देश के लिए एक ही होता है।
- SCVT NCVT का ही हिस्सा है SCVT द्वारा छोटे स्तर के ट्रेनिंग के लिए होता है और NCVT बड़े स्तर के लिए होता है।
- NCVT SCVT से ज्यादा बेहतर है ITI करने के लिए।
- Apprentice के फार्म में NCVT की मांग अधिक होती है SCVT के मुकाबले
Who Is Better NCVT And SCVT?
NCVT SCVT से ज्यादा बेहतर है यदि आप आईटीआई करना चाहते हैं तो NCVT के द्वारा ही करें क्योंकि बहुत सारे ऐसे सरकारी फार्म निकलते हैं जो कि NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI का सर्टिफिकेट मांगते हैं इस लिए NCVT SCVT से बेहतर है।
ITI करने के लिए Quilification किया चाहिए?
ITI करने के लिए आपको 8वी पास होना जरूरी है जिसमें आपको छोटे-छोटे ट्रेड मिल जाते हैं और यदि आप 10 वी पास है तो आप सभी ट्रेड को choice कर सकते हैं।
Who Is Better Trade For ITI
यदि आप आईटीआई में अडमिशन लेना चाहते हैं तो मेरी मानो तो सभी Trades अच्छे है परन्तु किस्में ज्यादा लाभ है तो मैं आपको बताऊंगा कि आप मसिनिसट (Machinist) , फिटर (Fitter) , इलेक्ट्रीशियन (Electrician) सबसे ज्यादा बेहतर है क्योंकि इन ट्रेड की मागं अधिक है किसी भी फार्म पर, बात करले इलेक्टेशियन की तो इस ट्रेंड की मांग तो है और इसमें एक अलग फायदा यह है कि आप इस ट्रेंड को लेकर आईटीआई करने पर आप एक दुकान भी चला सकते हो जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।
इस पोस्ट पर मैंने आपको What is ITI In Hindi , NCVT And SCVT Difference , Top 10 ITI Trades के विषय में बताया है।
यदि आप इस लेख संबंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर हमें पूछ सकते हैं और यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करूंगा
ITI के अंदर टोप 10 ट्रेड - Machinist ,Fitter , Electrician, Electrical , Mechanic Diesel, Tool and die maker , welder , carpenter , Tailor , Copa Etc
इस पोस्ट पर मैंने आपको What is ITI In Hindi , NCVT And SCVT Difference , Top 10 ITI Trades के विषय में बताया है।
यदि आप इस लेख संबंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर हमें पूछ सकते हैं और यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करूंगा

ConversionConversion EmoticonEmoticon