दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको जीके के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चन को सेट किया है जो कि आपके आने वाले किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आप इस लेख के द्वारा अपना जनरल नॉलेज का ज्ञान टेस्ट कर सकते हैं आपको सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे मिल जाएगा तो आप खुद से अपना टेस्ट लगा सकते हैं कि आपने 20 प्रश्नों में से कितने का सही उत्तर दिया है।
इसी तरह के अनेक लेख पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट को जरूर से फॉलो करें।
1. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है
(a) 10 दिसंबर
(b) 5 सितंबर
(c) 1 मई
(d) 1 अप्रैल
2. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) सर सी वी रमन
(b) मदर टेरेसा
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) महात्मा गांधी
3. निम्न में से भारत की किस महिला ने सर्वप्रथम मिस वर्ल्ड का खिताब जीता ?
(a) ऐश्वर्या राय
(b) सुष्मिता सेन
(c) लारा दत्ता
(d) रीता फारिया
4. मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
(a) रीता फारिया
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) ऐश्वर्या राय
(d) सुष्मिता सेन
5. प्रसिद्ध 'दिलवाड़ा का मंदिर' कहां अवस्थित है?
(a) माउंट आबू
(b) भुवनेश्वर
(c) रामेश्वरम
(d) वेल्लूर
6. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है ?
(a) अशोक चक्र
(b) गुलाब का फूल
(c) चांद तारा
(d) कमल का फूल
7. भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) डूरंड रेखा
(b) मैक मोहन रेखा
(c) रेडक्लिफ रेखा
(d) कर्क रेखा
8. जापान की संसद को क्या कहा जाता है ?
(a) मजलिस
(b) ड्यूमा
(c) डायट
(d) राष्ट्रीय पंचायत
9. गरबा और डांडिया किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
10. कुचीपुड़ी किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) झारखंड
11. भारत ने अपना पहला उपग्रह अंतरिक्ष में कब छोड़ा ?
(a) 19 अप्रैल 1975
(b) 11 मई 1974
(c) 18 मई 1974
(d) 17 मई 1975
12. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहां है ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) रोम
(c) जेनेवा
(d) वॉशिंगटन डीसी
13. 'चांद तारा' किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक है ?
(a) पाकिस्तान
(b) तुर्की
(c) भारत
(d) a और b दोनों
14. साइना नेहवाल किस खेल से संबंधित है?
(a) शतरंज
(b) बैडमिंटन
(c) कुश्ती
(d) हॉकी
15. अजलान शाह कप निम्न में से किस खेल से संबंधित है ?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) मुक्केबाजी
(d) तीरंदाजी
16. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
17. किस खिलाड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 50 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है ?
(a) ब्रेन लारा
(b) रिकी पोंटिंग
(c) विराट कोहली
(d) सचिन तेंदुलकर
18. शतरंज के बोर्ड में खानों की कुल संख्या कितनी होती है ?
(a) 32
(b) 64
(c) 72
(d) 38
19. मैराथन दौड़ में कितनी दूरी तय की जाती है ?
(a) 45 किलोमीटर
(b) 44 किलोमीटर
(c) 42.195 किलोमीटर
(d) 40 किलोमीटर
20. इसरो की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1958
(b) 1969
(c) 1935
(d) 1955
Answer key:-
1. (a) 2. (C) 3. (D) 4. (D) 5. (A) 6. (A) 7. (C) 8. (C) 9. (B) 10. (B) 11. (A) 12. (C) 13. (D) 14. (B) 15. (B) 16. (A) 17. (D) 18. (B) 19. (C) 20. (B)
ConversionConversion EmoticonEmoticon