How to Block International Call 2020-इंटरनेशनल फेक कॉल को बंद कैसे करें

How to Block International Call 2020-इंटरनेशनल फेक कॉल को बंद कैसे करें



नमस्कार दोस्तों आज की इस ब्लॉक पोस्ट में आपको बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी इंटरनेशनल कॉल को बंद कर सकते हो क्योंकि आप सभी को पता है कि इंटरनेशनल कॉल हमारे लिए काफी ज्यादा खतरनाक होता है इससे आपको काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है इसीलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको यह जानकारी दूंगा कि कैसे आप इंटरनेशनल कॉल को बंद कर सकते हैं आप सभी को पता होगा कि गूगल प्ले स्टोर में ऐसी ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से यदि आप किसी भी व्यक्ति का नंबर ब्लॉक करते हैं तो वह एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके आपको काफी ज्यादा परेशान कर सकता है इसीलिए आज के इस पोस्ट से आपको जानकारी मिल जाएगी कि कैसे आप सभी इंटरनेशनल कॉल को कैसे बंद कर सकते हैं नीचे ध्यान से पढ़िए।

International Call Hota Kiya Hai ( इंटरनेशनल काॅल होता क्या है )


दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप किसी व्यक्ति का नंबर ब्लॉक कर देते हैं। नंबर ब्लॉक कर देने के बाद वह व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करता है जैसे कि इंडीकॉल, कॉल इंडिया और भी बहुत सारी एप्लीकेशन है जिससे इंटरनेशनल कॉल या फेक कॉल की जाती है ऐसे में वह आपको लगातार परेशान कर सकता है इस तरह की कॉल बहुत ही खतरनाक होते हैं क्योंकि गूगल प्ले स्टोर में एक ऐसी एप्लीकेशन भी है जिसकी सहायता से आप किसी का भी नंबर सेट कर सकते हैं सेट करने के बाद आप यदि किसी को भी कॉल करते हैं तो आपने जो नंबर सेट किया है वह नंबर दूसरे मोबाइल में शो करेगा ।

International Call Ko Kaise pahechane ( इंटरनेशनल काॅल को कैसे पहचानें )

international call नंबर को पहचानना मुश्किल बात नहीं है यदि आपको इंटरनेशनल कॉल नंबर पता करना है तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है कि जब भी आपको इंटरनेशनल कॉल आए तो इंटरनेशनल कॉल की आवाज clear नही होता है international Fake call नंबर कुछ इस प्रकार से शुरू होता है। +4012354967 ध्यान रखिए कि गूगल प्ले स्टोर में एक एप्लीकेशन ऐसी भी है जिसमें नम्बर 916248753 कुछ इस प्रकार से भी रहती है जिससे आप पहचान भी नहीं सकते हैं कि इंटरनेशनल कॉल है या फिर नहीं परंतु इंटरनेशनल कॉल जब भी आती है और आप उस पर वापस कॉल करते हैं तो कॉल नहीं जाती है।

Google Play Store में एक एप्लीकेशन है जिसका नाम Indycall है इस application पर आप किसी का भी नंबर सेट कर सकते हैं और सेट करने के बाद आप किसी को भी कॉल करिएगा तो जिस नंबर को आपने सेट किया होगा वह नंबर आप जिसको कॉल कीजिएगा उसके मोबाइल पर शो करेगा इस प्रकार से भी बहुत सारे क्राइम होते हैं

How to block International Fake Call 


International fake काॅल को बन्द करने के लिए आपको Truecaller नामक एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है Left Hand Side के Three लाइन को click करना है।


2. इसके बाद आपको Manage Blocking वाले Option में आपको Click करना है इसके बाद कुछ इस प्रकार का Page आपके सामने खुल जाएगा।


3. इसके बाद आपको screen को slide करते हुए नीचे आना है और Block number form Foreigne Number वाले option को enble करना है।जैसिड की आप नीचे देख सकते हैं।

इस सेटिंग को करने से पहले मैं आपको बता दूं कि यदि आपके घर का कोई सदस्य भारत के बाहर रहता हो तो आप इस सेटिंग को ना करें क्योंकि इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद इंटरनेशनल कॉल आपके मोबाइल पर नहीं आएगा

इन तीनों step को follow करके आप इस तरह के Fake calls को बन्द कर सकते हैं। इस तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर से फॉलो करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है‌ या आप मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो जरूर से कमेंट बॉक्स में कमेंट करें मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा धन्यवाद
Previous
Next Post »

4 टिप्पणियाँ

Click here for टिप्पणियाँ
Renish
admin
25 अप्रैल 2020 को 11:14 am बजे ×

Isme manage block ka open hi nahi bata raha hee
Isme primeum version required he?
Ans dene
My number 8000017618

Reply
avatar
Unknown
admin
3 दिसंबर 2021 को 12:09 am बजे ×

Bhai ab ye Bata ki app vale call ka pata kese lagaye kaha se h kon kar raha h

Reply
avatar
Unknown
admin
11 जुलाई 2022 को 4:20 pm बजे ×

Nhi ho raha hai bhiya phir bhi a jarha hai

Reply
avatar