गौतम बुद्ध के महत्वपूर्ण क्वेश्चन 2020 || Top 20 bodh dharam questions


1. गौतम बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?

(a) सारनाथ
(b) लुंबनी
(c) कुंडग्राम
(d) कुशीनगर

2. गौतम बुद्ध का जन्म किस ईसा पूर्व में हुआ था?

(a) 563 ईसा पूर्व
(b) 540 ईसा पूर्व
(c) 483 ईसा पूर्व
(d) 467 ईसा पूर्व

3. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था?

(a) सिद्धार्थ
(b) राहुल
(c) महावीर
(d) शुद्धोधन

4. बुद्ध का जन्म किस क्षत्रिय कुल में हुआ था?

(a) ज्ञातृक
(b) कुरू
(c) शाक्य
(d) लिच्छवी

5. गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?

(a) दुर्योधन
(b) शुद्धोधन
(c) पार्श्वनाथ
(d) सिद्धार्थ

6. गौतम बुद्ध की माता का नाम क्या था ?

(a) मायादेवी
(b) यशोदा
(c) वसुंधरा
(d) गंगा

7. बुद्ध की पत्नी का नाम क्या था?

(a) यशोधरा
(b) सीता
(c) यशोदा
(d) राधा

8. गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम क्या था ? 

(a) रोहित
(b) राहुल
(c) सिद्धार्थ
(d) केशव

9. गौतम बुद्ध ने किस वर्ष की अवस्था में गृह त्याग किया?

(a) 29 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 16 वर्ष 

10. बुद्ध के गृह त्याग का प्रतीक क्या है?

(a) कमल व सांड
(b) घोड़ा
(c) पीपल
(d) स्तूप

11. गौतम बुद्ध को कौन सी जगह ज्ञान की प्राप्ति हुई ?

(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) कुंडलवन


12. कितने वर्ष के कठिन तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई ?

(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष

13. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है ?

(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) महामस्तकाभिषेक
(c) महापरिनिर्वाण
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन

14. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन कहां दिया था?

(a) कुशीनगर
(b) बोधगया
(c) लुंबनी
(d) सारनाथ


15. गौतम बुद्ध ने अपनी उपदेश को किस भाषा में दिया था?

(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) पाली
(d) खरोष्ठी 

16. गौतम बुध के गुरु का नाम क्या था ?

(a) कपिल
(b) अलार कलाम
(c) परशुराम
(d) पतंजलि

17. जातक किस धर्म का पवित्र ग्रंथ है?

(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) वैष्णव
(d) सनातन

18. किसे एशिया की रोशनी ( the light of asia ) कहा जाता हैं? 

(a) अकबर को
(b) दलाई लामा
(c) महात्मा गांधी को
(d) गौतम बुद्ध को

19. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है?

(a) गया
(b) अजंता
(c) सारनाथ
(d) सांची

20. बुद्ध शब्द का अर्थ क्या है?

(a) एक प्रतिभाशाली व्यक्ति
(b) एक ज्ञान संपन्न व्यक्ति
(c) बाहुबली
(d) शांति

21. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली पहली महिला कौन थी?

(a) बिंबा
(b) महाप्रजापति गौतमी
(c) अनोजा प्रियदर्शनी
(d) बीबी भानी

22. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था?

(a) सुभद्ध
(b) सुबोध
(c) महेंद्र
(d) अलार कलाम

23. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहां दिए थे?

(a) सारनाथ
(b) उज्जैन
(c) गांधार
(d) श्रावस्ती

24. गौतम बुध की मृत्यु कब और कहां हुई थी?

(a) लुंबनी ( 563 ईसा पूर्व )
(b) बोधगया (483 ईसा पूर्व )
(c) कुशीनगर ( 483 ईसा पूर्व )
(d) सारनाथ ( 563 ईसा पूर्व )

25. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों की उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे ?

(a) अकबर
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) बिंबिसार 

Previous
Next Post »