Difference between ITI And Diploma In Hindi - Who Is best Course ITI And Polytechnic

Difference between ITI And Diploma In Hindi - Who Is best Course ITI And Polytechnic 


Difference between ITI And Diploma In Hindi - Who Is best Course ITI And Polytechnic


Who Is Best Course - Difference Between ITI And Diploma In Hindi इस लेख मे हमने आपको बताया है कि Who Is Best ITI And Diploma‌ और What Is ITI In Hindi और What Is Diploma In Hindi और Difference Between ITI And Diploma In Hindi की जानकारी देने वाले हैं तो ध्यान से इस लेख को पढ़े 


Difference between ITI And Diploma In Hindi



ये जो आईटीआई है ये होता क्या है और ये जो Diploma है ये क्या है इन दोनों के बीच हमें डिफरेंस बता दिजिए  और इन दोनों कोर्स में कौन सा कोर्स अच्छा है ITI या फिर Diploma या Polytechnic एक बात तो यह बता दें कि डिप्लोमा और पोलिटेकनिक एक ही कोर्स है इसमें आपको Confuse नहीं होना है किस कोर्स कोर्स को करने से ज्यादा बेहतर होगा क्या इन दोनों कोर्स से सरकारी नौकरी मिल सकती है। और अगर मिलती है तो किस कोर्स वाले को अधिक पैसे मिलेंगे इन दोनों के डिफरेन्स जानने से पहले आपको इन दोनों के विषय में जानना चाहिए जिससे आपको  डिफरेंस समझ आ जाएगा।


What Is ITI In Hindi - आईटीआई क्या है?



यदि आप आईटीआई करना चाहते हैं तो मैं आपको यही कहूंगा कि इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए आपको पता चल जाएगा कि किस कोर्स को करने से ज्यादा फायदा है सबसे पहले तो यदि आप आईटीआई करेंगे तो आपको इस कोर्स के विषय में जानना चाहिए आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इस कोर्स को करने के लिए आठवीं पास होना चाहिए तब आप आईटीआई की कुछ ट्रेड से आईटीआई कर सकेंगे और दसवीं पास और भी अच्छे-अच्छे ट्रेड से आईटीआई कर सकेंगे इस कोर्स को करने के बाद आप एक लेवल ट्रेनी कहलाएंगे यह कोर्स आप एक साल का भी कर सकते हैं और दो साल का भी परन्तु मैं आपको कहुंगा कि यदि आप आईटीआई करेंगे ही तो दो साल का ही कीजिए क्योंकि किसी भी फार्म में 2 साल का ही कोर्स मांगा जाता है।


What Is Diploma In Hindi - डिप्लोमा क्या है?



डिप्लोमा उन विद्यार्थियों को करना चाहिए जिनका माध्यमिक में 80% से अधिक हो, डिप्लोमा कोर्स में आईटीआई के मुकाबले अधिक पैसे खर्च होते हैं डिप्लोमा एक ऐसा कोर्स है जिसका सर्टिफिकेट आपको किसी शैक्षणिक संस्थान से पढ़ाई पूरी करने बाद दिया जाता हैं। यह कोर्स आप पॉलिटेक्नीक या आईटीआई से अपना डिप्लोमा कर सकते हैं यदि आप आईटीआई से डिप्लोमा करते हैं तो आपको 1 साल या 2 साल में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिल जाएगा जो कि ब्रांच पर निर्भर करता है कि आपको 1 साल या 2 साल में पढ़ाई करनी है और अगर आप पॉलिटेक्नीक से डिप्लोमा करते हैं तो आपको 3 साल का कोर्स करना होता है। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप एक junior Engineer कहलाएंगे 

Who Is Best ITI And Diploma - Difference Between ITI And Diploma



यदि आप आईटीआई करते हैं तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है और यदि आप डिप्लोमा करते हैं तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगी इन दोनों में फर्क यह है कि आईटीआई वालो को डिप्लोमा वालो के मुकाबले वेतन कम दिया जाता है अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं और आपके पास डिप्लोमा कोर्स करने के पैसे है और माध्यमिक में अच्छे अंक से सफल हुए हैं तो आपको डिप्लोमा करना चाहिए आईटीआई कोर्स खराब नहीं है परन्तु आपको डिप्लोमा के मुकाबले वेतन कम मिलेंगे क्योंकि यदि आप आईटीआई करते हैं तो आप एक टेक्निशियन कहलाएंगे और यदि आप डिप्लोमा करते हैं तो जुनियर इंजीनियरिंग कहलाएंगे आईटीआई कोर्स भी अच्छा है यदि आप एक मिडिल क्लास परिवार से है तो क्योंकि आईटीआई कोर्स के जरिए आप सरकारी नौकरी पा सकते हो आईटीआई कोर्स आप कम खर्च में कर सकते हैं और डिप्लोमा कोर्स करने में खर्च अधिक है ।

यदि आप आईटीआई कोर्स को पूरा कर लेते हैं और आपको सरकारी नौकरी मिल जाती है तो आपका वेतन कम से कम 20000 से 22000 के बीच शुरुआती आपको वेतन दिया जाएगा और यदि आप डिप्लोमा करते हैं और आपको सरकारी नौकरी मिल जाती है तो आपका वेतन 35000 से 40000 आपको शुरूआती वेतन के रूप में दिया जाता है। हालांकि यदि आप आईटीआई करते हैं तो आईटीआई कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसे पूरा करने के बाद आपको अप्रेंटिसशिप भी करना पड़ता है जोकि 1 वर्ष का कोर्स होता है और यदि आप डिप्लोमा करते हैं तो यह 3 वर्ष का कोर्स होता है तो आप समझ गए होंगे कि आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए यदि आपके पास पैसे हैं तो आप डिप्लोमा कर सकते हैं और यदि आपका दसवीं कक्षा में अच्छा अंक हो तो ही आप डिप्लोमा का कोर्स करें और यदि आपके पास पैसे की कमी है तो आप आईटीआई कर सकते हैं आईटीआई से भी आप एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।


आशा करता हूं कि आप हमारे लेख को पढ़कर समझ गए होंगे कि आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए यदि आप इस लेख संबंधित कोई भी प्रश्न हम से पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Previous
Next Post »

2 टिप्पणियाँ

Click here for टिप्पणियाँ